क्षेत्र के विकास के लिए कराए गए हर कार्य का हिसाब दूंगा: राव इंद्रजीत


ह्यूमन इंडिया/ब्यूरो गुरुग्राम। केन्द्रीय राज्य मंत्री व लोकसभा चुनाव में गुरुग्राम से उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह के शिकोहपुर मोड़ सथित नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का रिबन काटकर शुभांरभ किया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं सहित भारी संख्या में नागरिक उपसथित रहे। कार्यालय उद्घाटन से पूर्व ही बारिश शुरु हो गई लेकिन लोग राव इंद्रजीत सिंह के स्वागत के लिए भींगते हुए मौके पर डटे रहे। कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद उपथित जनसमूह को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को अहीरवाल के साथ गुरुग्राम की 36 बिरादरी का सहयोग पिछले चार दशक से प्राप्त हो रहा है, अगर आपके द्वारा प्रदान किए गए अधिकार का प्रयोग हमने आपके के लिए किया है तो अधिकार के साथ कहता हूं कि वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए एक बार पुनः हमें सहयोग और समर्थन दें। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने जनता के लिए कार्य किया है और इस आधार पर हम दावा कर रहे हैं कि हरियाणा की सभी 10 सीटों पर भाजपा की विजय होगी। कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा पिछले दिनों की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार हमसे विकास का हिसाब मांग रहे हैं तो उन्हें तो नहीं लेकिन मैं आप सभी नागरिकों को आश्वस्त करता हूं कि हमारे द्वारा कराए गए विकास कार्यों की एक लंबी सूची तैयार की गई हैऔर वह सूची आपको इसी कार्यालय पर मिलेगी जिसका हम आज शुभांरभ कर रहे हैं और आप इसे देखकर उन लोगों को जवाब देने का काम करेंगे जो सत्ता प्राप्त करने के लिए किसी पर तोहमत लगाने का कार्य कर रहे हैं। इसके पूर्व नागरिकों को संबोधित करते पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह ने कहा कि मनेठी में एम्स निर्माण की स्वीकृति, गुरुग्राम के इफको चौक, सिग्नेचर टॉवर, राजीव चौक और हीरो होंडा चौक पर फ्लाईओवरों और अंडरपासों के निर्माण का काम पूरा कराने और रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कराने के साथ हिन्दुस्तान की पहली डिफेंस यूनिवर्सिटी के निर्माण का रास्ता साफ कराने का कार्य राव इंद्रजीत सिंह के प्रयास से हुआ। खेड़कीदौला टोल को हटाने के पक्ष में भी उनका समर्थन और सहायोग प्राप्त हो रहा है। इसके अलावा दिल्ली नीमराना हाई स्पीड ट्रेन के लिए वाटिका चौक पर जंक्शन बनवाने आदि जनता की मांगों को भी उन्होंने पूरा करने का आश्वासन दिया है। गुरुग्राम के कांकरोला में विश्वविद्यालय निर्माण की घोषणा के साथ जीएमडीए के गठन में भी उनका अहम योगदान रहा। प्रदेश के लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री स्व. राव विरेन्द्र सिंह ने भी अपने कार्यकाल में दक्षिण हरियाणा के साथ पूरे प्रदेश कि विकास को एक नया आयाम देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में पिछले एक दशक तक केएमपी का निर्माण लंबित रहा, भाजपा सरकार बनने के बाद राव इंद्रजीत सिंह ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को यहां लाकर केएमपी का निरीक्षण कराया और उन्हीं के प्रयास से आज एक्सप्रेस वे चालू हो सका। राव अभय सिंह ने उपिस्थत नागरिकों का आह्वान किया कि राव इंद्रजीत सिंह को पुन: अप्रत्याशित मतों से विजयी बनाने में पूर्ण सहयोग करें। वहीं उन्होंने राव इंद्रजीत सिंह को जनता की तरफ से भरोसा दिया कि पिछले चुनाव में हुई जीत के दोगुने अंतर से इस बार गुरुग्राम के नागरिक आपको विजई बनाने का काम करेंगे। उद्घाटन अवसर पर पूर्व मेयर विमल यादव, भाजपा नेता प्रो. हंसराज, पूर्व पार्षद दलीप साहनी, विरेन्द्र सिंह, राव प्रकाश, जितेन्द्र सिंह, डा. लोकेश यादव, विरेन्द्र मेंबर, राकेश, संजीत, अनिल, महेश, संदीप और सुरेन्द्र..आदि काफी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।