ह्यूमन इंडिया/ब्यूरो गुरुग्राम। वार्ड 34 के नगर निगम पार्षद आरएस राठी ने सोमवार को डीएलएफ फेज-1 में भी सडों का नवनिर्माण शुरू करा दिया है। इसकी शुरूआत उन्होंने सी ब्लॉक से नारियल फोड कराई। इससे पहले को शनिवार को डीएलएफ फेज दो में भी सडों का नवनिर्माण का कार्य शुरू चुका है। डीएलएफ फेज-1 में लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से सडक़बनाई जा रही हैडीएलएफ प्रबंधन द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है। पार्षद आरएस राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को डीएलएफ फेज-1 में भी सडों का नवनिर्माण शुरू हो गया। इसकी शुरूआत सी ब्लॉक की गई है। अगले एक माह के भीतर बी, सी ब्लॉक का कार्य पूरा किया जाएगा। इसके अलावा ए ब्लॉक की कुछ खराब सडक़ बोधी मार्ग, अर्जुन मार्ग की भी मरम्मत की जाएगी। यह सभी कार्य लगभग ढाई करोड़ रुपये लागत से किया जा रहा है। गौरतलब है कि डीएलएफ इलाके में सडों कार्य बीते दो दशकों से लंबित था। स्थानीय पार्षद भी लंबे समय से डीएलएफ प्रबंधन से सडक़का नवनिर्माण कराने के लिए प्रयास कर रहे थे। अब डीएलएफ ने बीते एक माह के भीतर लगभग 4 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सड़कें का मरम्मत कराने का कार्य शरू किया है। बीते शनिवार ही डीएलएफ फेज दो में भी सडों का नवनिर्माण शुरू हो गया है। निगम पार्षद आरएस राठी का कहना है कि सोमवार को डीएलएफ-1 सी ब्लॉक डीएलएफ प्रबंधन ने सडों का निर्माण शुरू कर दिया है। शनिवार से डीएलएफ-2 में कार्य शुरू हो गया था। धीरे-धीरे सभी ब्लॉकों का कार्य पूरा लिया जाएगा। डीएलएफ प्रबंधन के जीएम विकास यादव का कहना है डीएलएफ फेज-1 में लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से बी, सी व अन्य ब्लॉकों की कुछ सडकेंभी बनाई जाएगी। डीएलएफ-2 में शनिवार से काम शुरू हो गया था। इस मौके पर पार्षद आरएस राठी, डीएलएफ के महाप्रबंधक विकास यादव, डीएलएफ फेज एक निवासी सीएम खुराना, डीबी आनंद, मैंटीनेंस इचार्ज धर्मबीर भी मौजूद रहे।
पार्षद आरएस राठी ने डीएलएफ फेज-1 की सडों का शुरू कराया नवनिर्माण