प्रवेश उत्सव के साथ की नए सत्र की शुरुआत


 ह्यूमन इंडिया/मुकेश सैनी फर्रुखनगर। राजकीय प्राथमिक पाठशाला पालड़ी में नए सत्र की शुरुआत प्रवेश उत्सव के साथ हवन यज्ञ में आहुति डालकर की गई। जिसमे छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों व गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने पावन आहूति दी। विद्यालय मुखिया अमित भारद्वाज ने उपस्थित जनों को बताया कि प्रवेश उत्सव का मुख्य उद्देश्य गाँव के अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला करवाने से है और उन्होंने अभिभावकों से अपील भी की कि अपने बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूल पालड़ी में करवाएं। प्रतिक्रिया स्वरूप सरपंच एवं ग्रामवासियों ने ज्यादा से ज्यादा बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि आनन्द सिंह शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए शिक्षा के महत्व को समझाया। विद्यालय के अध्यापक राजकुमार धनखड़ ने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए उपस्थित जनों का स्कूल में पधारने के पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर सरपंच सहेन्दर, ग्राम पंच धर्मेन्द्र यादव, पंच विक्रम, प्रीति, कृष्णा, रेनू यादव, सतेंद्र गुप्ता, लोकेश भल्ला, रेणु,मोना सिंह आदि मौजूद रहे।